बुग्गावाला/हरिद्वार
क्षेत्र में ओवरलोड व अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है।ट्रक व डंपर ट्रैक्टर ट्रालियां ओवरलोड सामग्री भरकर दिन रात बिना किसी रोक टोक के पुलिस चौकी व थाने के सामने से दौड़ रहे है।लेकिन संबंधित विभाग इस और कोई भी कार्यवाई नही कर रहा है।जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
बंजारेवाला स्थित स्टोन क्रेशरों से इन दिनों सैकड़ो ट्रक डंपर व ट्रैक्टर ट्रालियां खनन सामग्री भरकर रोजाना भगवानपुर ,रुड़की ,मुजफरनगर ,सहारनपुर आदि शहरों बेच रहे है।आरोप है ये सभी वाहन बिना रॉयल्टी व ओवर लोड खनन सामग्री भरकर जा रहे है।
अमानतगढ़ पुलिस चौकी व बुग्गावाला थाने के सामने से गुजरते है।लेकिन कोई भी इन वाहनों के खिलाफ कार्यवाई नही की जा रही है।बिना किसी रोक टोक के दौड़ रहे है।जिससे राज्य सरकार को रोजाना लाखो रुपये की राजस्व हानि हो रही है।जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष समीप पांडेय ने बताया कि ऐसे वाहनों के चालान किए गए है और बिना रॉयल्टी के खनन सामग्री भरे वाहनों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।