September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

अतिरिक्त फ्री राशन पर चली कैंची, पैसे वाला राशन मिलेगा मुफ्त – जनवरी माह से लागू होगी नई राशन वितरण की व्यवस्था


अतिरिक्त फ्री राशन पर चली कैंची, पैसे वाला राशन मिलेगा मुफ्त

– जनवरी माह से लागू होगी नई राशन वितरण की व्यवस्था

हरिद्वार। कोविड काल में गरीबों को राहत देने के लिए शुरू की गई अतिरिक्त
मुफ्त राशन की योजना को बंद कर दिया गया है, लेकिन अभी तक पैसे देकर मिल
रहा राशन एक साल के लिए मुफ्त मिलेगा। जनवरी माह से राशन वितरण की नई
व्यवस्था लागू होगी।

कोविड काल से शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को सरकार ने बंद
कर दिया है। इस योजना दिसंबर तक चलाया गया है। जिससे अब राष्ट्रीय खाद्य
सुरक्षा अधिनियम और अंत्योदय कार्ड धारकों को अतिरिक्तमिलने वाला फ्री
पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति का राशन नहीं मिलेगा।

हालांकि, सरकार ने दूसरी तरफ इन उपभोक्ताओं को कुछ राहत देते हुए सरकारी
दरों पर मिलने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अ‌धिनियम के राशन को पूरी
तरह से मुफ्त कर दिया है। यह राशन जनवरी से दिसंबर 2023 तक मिलेगा।
जिसमें अंत्योदय (लाल कार्ड) धारकों को योजना से 35 किलोग्राम और
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के (सफेद) कार्ड धारकों को प्रति यूनिट
मिलने वाला पांच किलोग्राम राशन निशुल्क दिया जाएगा।

——————————–

– नए आदेशों से राशन बांटने के निर्देश डीलरों को दे दिए गए हैं। जिसमें
अतिरिक्त पांच किलोग्राम राशन अब नहीं मिलेगा। केवल योजना से मिलने वाला
राशन मुफ्त दिया जाएगा।

– मुकेश पाल, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी

——————-

नई व्यवस्था से राशन वितरण के आदेश मिल गए हैं। शुक्रवार से डीलरों के
पास राशन भेजना शुरू कर दिया जाएगा। जिससे अगले सप्ताह से उपभोक्ताओं को
राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

– रेवाधर, मार्के‌टिंग इंस्पेक्टर

———————


प्रमुख खबरे