संक्रमित टीबी मरीजों को मिलेगी हाईजिन किट
– संक्रमण को फैलने से रोकने में मिलेगी मदद
हरिद्वार। संक्रमित टीबी को फैलने से रोकने के लिए अब मरीजों को हाईजिन
किट दी जाएगी। इसी माह से किट का वितरण शुरू हो जाएगा। जिसमें कॉटन मास्क
से लेकर मरीजों के लिए जरूरी सामान होगा। सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग
को 2024 तक उत्तराखंड और 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का टारगेट रखा
गया है। टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
जिसमें मरीजों को पोषाहार और पांच सौ रुपये का भुगतान भी प्रतिमाह टीबी
को मात देने के लिए किया जा रहा है। मरीजों के परिवार के सभी सदस्यों की
जांच शुरू करने की कवायद में भी महकमा जुटा हुआ है।
मरीजों में दो प्रकार की टीबी पाई जाती है। जिनमें एक्सट्रा पल्मोनरी
टीबी मरीज से दूसरे लोगों को फैलती नहीं है, जबकि पल्मोनरी बलगम धनात्मक
टीबी संक्रमित होती है। जनपद में फिलहाल टीबी मरीजों की संख्या 3200 के
करीब है।
जिनमें से 1600 संक्रमित टीबी के मरीज हैं। जिससे इस टीबी के मरीज से
दूसरे सदस्यों में जाने की आशंका अधिक रहती है। इसलिए अब बलगम धनात्मक
टीबी मरीजों को बीमारी की पुष्टि होते ही हाईजिन किट दी जाएगी। हाईजिन
किट में उच्च क्वालिटी का मॉस्क और जरूरी स्वास्थ्य चीजों को दिया
जाएगा। हाईजिन किट वितरण करने के लिए एक एजेंसी का सहारा लिया जाएगा।
जिसके माध्यम से मरीजों को घर-घर जाकर किट दी जाएगी।
—————————————-
ये मिलेगा हाईजिन किट में सामान
हरिद्वार। हाईजिन किट में टीबी मरीजों को पांच-पांच कॉटन के मास्क, थूकने
के लिए डिब्बा, फिनाइल एक लीटर, दवाई बॉक्स, दो-दो साबुन टीबी के लिए
महत्वपूर्ण सूचना प्रपत्र आदि टीबी की स्वास्थ्य संबंधी चीजें दी
जाएंगी। इन सब सामामनों से टीबी के संक्रमण को फैलने रोकने में सहायता
मिलेगी।
————————-
– हाईजिन किट मरीजों को मुहैया कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की
जाएगी। ताकि मरीजों को जल्द ही हाईजिन किट का वितरण किया जा सके।
– डा. शादाब सिद्दीकी, चिकित्साधिकारी, जिला टीबी अस्पताल
————-
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।