पीएमश्री योजना से जिले के 23 सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत
– विकास कार्यों के लिए मिलेगा दो-दो करोड़ रुपये का बजट
हरिद्वार। जनपद के 23 सरकारी स्कूलों की सूरत पीएम श्री योजना से बदलने
जा रही है। दरअसल, सरकारी स्कूलों के पुराने स्वरूप को नया आकार देकर
स्कूली बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक
विद्यालय को दो-दो करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाएगा।
शनिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय कलक्ट्रेट में केंद्र पोषित
पीएमश्री योजना (प्राइम मिनिस्टर स्कूल्स फाॅर राइजिंग इंडिया) के
पीएमश्री विद्यालय की स्थापना और योजना के प्रभावी कर धरातल पर उतारने के
लिए अधिकारियों की बैठक ली।
जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर पुराने स्कूलों को एक नया
स्वरूप देने व बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई पीएमश्री
योजना की घोषणा की थी। जिसमें हरिद्वार जनपद के 23 विद्यालयों का चयन
किया गया है। जिनमें से बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, खानपुर, लक्सर के
चार-चार विद्यालयों और नारसन के तीन विद्यालयों को चुना गया है। योजना से
प्रत्येक विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए दो करोड़ रुपये की धनराशि
उपलब्ध कराई जाएगी। ये सभी चयनित विद्यालय माॅडल स्कूल बनेंगे। स्कूलों
में प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। बच्चों के लिए आधुनिक लैब
स्थापित होने के साथ ही विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रेक्टिस से भी
सिखाया जाएगा। इनमें प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर
भी फोकस किया जाएगा। जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके। ये स्कूल अपने
आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना को
सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू की जाएं। विद्यालयों में अवस्थापना
संबंधी सभी सुविधाओं के विकास के साथ ही उनमें शौचालय, कम्प्यूटर लैब,
ब्लैक बोर्ड, फिलिक्स, कैमस्ट्री, बाॅयो लैब, बाउंड्रीवाॅल, खेल सामग्री,
खेल का मैदान, कृषि, कृषि क्यारी, स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य कक्ष सहित आदि
सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी
(प्रशासन) पीएल शाह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिकनरेश हल्दियानी, डा.
कुलदीप गौड़ आदि मौजूद रहे।
—————
600 स्कूलों ने किया था आवेदन
– पीएम श्री योजना में शामिल होने के लिए जनपद के 600 स्कूलों की ओर से
आवेदन किया गया था। जिसमें स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों
ने पिछले साल भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन इसमें
मानकों पर 23 स्कूलों को चुनने से किस्मत खुली है।
—
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।