September 21, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

शाम ढलते ही सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से किया जा अवैध खनन का कारोबार।निरक्षण कर होगी ठोस कार्यवाही।खनन अधिकारी


शाम ढलते ही सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों से किया जा अवैध खनन का कारोबार।

रातों रात क्रेशिंग कर महंगे दामों में बेचकर भर रहे तिजोरिया।

बुग्गावाला/हरिद्वार
मजाहिदपुर सतीवाला गांव के पास लगे स्टोन क्रेशर जमकर अवैध खनन कर रहे है।ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस व तहसील प्रशासन की मिलीभगत जमकर किया जा रहा है,अवेध खनन।।
क्षेत्र के गांव मजाहिदपुर सतीवाला के पास दो स्टोन क्रेशर लगे हुए है,जो शाम होते ही ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर बन्दरजुड़ गांव के पास कानिया नदी व रतमऊ नदी व राय घटी नदी से रातभर अवैध खनन कर स्टोन क्रेशरों पर स्टॉक कर रहे है।लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही नही की जा रही है।
ग्रामीण मुकिम ,आजम,जावेद,सोमपाल,राजू,वसीम इनाम आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार अवैध खनन की शिकायत की है।लेकिन किसी ने भी इसके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की है। उनका आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन किया जा रहा है।
खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि अवैध खनन बिलकुल भी नहीं बक्सा जाएगा निरक्षण कर ठोस कार्यवाही की जाएगी।


प्रमुख खबरे