September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

मजाहिदपुर सतीवाला क्षेत्र में स्थापित स्टोन क्रेशरो पर शाम ढलते ही ट्रैक्टर ट्रालियों व बुग्गियो से अवैध खनन,बना क्षेत्र में चर्चा का विषय


बुग्गावाला/हरिद्वार
भगवानपुर तहसील क्षेत्र के मजाहिदपुर सतीवाला क्षेत्र में स्थापित स्टोन क्रेशरो पर शाम ढलते ही ट्रैक्टर ट्रालियों व बुग्गियो से अवैध खनन कर स्टोक कर रहे है।जिससे क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार चर्चा बना हुआ है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शाम होते ही ट्रैक्टर ट्रालियों की गूंज कानो में गुंजनी शुरू हो जाती है।रात भर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दिया जाता है।और रात भर स्क्रेनिंग कर रुड़की कलियर हरिद्वार भगवानपुर ऋषिकेश आदि शहरों में महंगे दामों में बेच रहे है।उधर हर रोज सरकार को रोज लाखो रुपए की चपत लगाई जा रही है।शिकायतों के बाद भी प्रशासन के अधिकारी इस अवैध खनन कारोबार पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती है।जिससे अवैध खनन को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है।
इस बाबत खनन अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि अवैध खनन पर आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


प्रमुख खबरे