हरिद्वार।
रोशनाबाद से बिहारीगढ़ मार्ग पर करीब 50 गांव सड़क ठीक होने का इंतजार कर रहे है। मार्ग पर करीब 10 किलोमीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से कई दफा आवागमन करने वाले ग्रामीण गड्ढों में गिर कर चोटिल हो चुके है। टूटी सड़क पर चलने से लोगों के वाहनों का मेन्टिनेंस भी बढ़ गया है। मुख्य रूप से करीब 40 हजार की आबादी सड़क टूटने से प्रभावित है।
रोशनाबाद से लाल वाला मजबाता तक पिछले छह साल से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का पुनिनिर्माण नही हो सका है। इस कारण क्षेत्र के ग्रामीण टूटी सड़क पर आवागमन करने को मजबूर है। सड़क पर गड्ढे पिछले छह सालों से ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए है। कई बार क्षेत्रीय ग्रामीण मार्ग दुरुस्त करने की मांग उठा चुके है। बावजूद इसके अभी तक ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग देहरादून और सहारनपुर को जोड़ता है। मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। टूटी सड़क और सड़क पर गड्ढों में वाहन चलाने से लोगों के वाहनों का मेन्टिनेंस बढ़ रहा है। वाहनों के रख रखाव पर लोगों को अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ते है।
क्या कहते है ग्रामीण
ग्रामीण शमशेर प्रधान, मुनीर अल्वी, शिव कुमार पाल, फरमान चौधरी, रविंद्र, आदिल आदि का कहना है की सड़क न बनने से लोग सड़क पर वाहन चलाते समय गिर कर चोटिल हो जाते है। बारिश में सड़क का बुरा हाल हो जाता है। कई किलोमीटर तक सड़क गायब है। सड़क पर गड्ढों की भरमार है। कई दफा मांग करने के बाद भी सड़क नही बनी है। ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही हो रही है।
वर्जन:
सड़क के जीर्णोद्धार के लिए जल्द कार्य शुरू होने वाला है। सड़क पर करीब 10 किलोमीटर का कार्य होना है। करीब 11 किलोमीटर का कार्य पूर्व में हो चुका है।
एसके तोमर, ई.ई. लोनिवि.
सिडकुल के लिए महत्वपूर्ण
रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग सिडकुल की करीब 450 के ज्यादा औद्योगिक इकाइयों के लिए महत्वपूर्ण है। हरिद्वार में आयोजित होने वाले विभिन्न मेला पर्व और स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक प्लान लागू होने से सड़क पर बड़े वाहनों का संचालन प्रभावित हो जाता है। इन दौरान सिडकुल की औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन प्रभावित होता है। मेला पर्व और स्नान पर्व के साथ ही आम दिनों में सिडकुल पहुंचने वाले बड़ी संख्या में वाहन वैकल्पिक मार्ग के रूप में रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग का उपयोग करते है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।