September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पिछले 3 दिनों से लगातार कस्बा वासियों द्वारा शराब के ठेके को हटाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन।जाने कहा का मामला


भगवानपुर/हरिद्वार

 

तीसरे दिन भी धरना जारी।

 

भगवानपुर कस्बे में पिछले 3 दिनों से लगातार कस्बा वासियों द्वारा शराब के ठेके को हटाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है उसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना समर्थन दिया तथा हर तरह से कस्बा वासियों का साथ देने की घोषणा की ‘

दरअसल आपको बता दें कि भगवानपुर कस्बे में देहरादून रुड़की राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अंग्रेजी ठेका पिछले 1 साल से लगातार चलाया जा रहा है जो ठेका धार्मिक स्थलों के वह बेहद करीब है साथ ही बस्ती के बिल्कुल सटा हुआ है जिसके चलते शराबी मनचले शाम के समय बस्ती में आने जाने वाली महिलाओं युवतियों एवं छात्राओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को हर रोज अंजाम देते हैं जिससे क्षेत्र का माहौल काफी बिगड़ता जा रहा है और कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि बड़ा माहौल खराब होने की संभावना बन जाती है उसी के चलते कस्बा वासियों द्वारा प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है।

और अब सरकार वह अधिकारियों के उदासीन रवैया के चलते खुद कस्बा वासी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि जब तक यह ठेका यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा भले ही इसके लिए उन्हें अधिकारियों के दफ्तरों के घेरा हुई क्यों ना करने पड़े

भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर के सदस्यों एवं पद अधिकारी पदाधिकारियों ने आज धरनास्थलपर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और कहा कि चाहे उन्हें अधिकारियों का घेराव करना पड़े या फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी पड़े वह इस धरने के खिलाफ कस्बा वासियों के साथ हैं


प्रमुख खबरे