September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

क्षेत्र के युवा साहित्यकार डॉ0 संजय कुमार सैनी को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 


क्षेत्र के युवा साहित्यकार डॉ0 संजय कुमार सैनी को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार

 

लखनऊ के प्रतिष्ठित वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ने साहित्य एवं सामाजिक कार्यो के योगदान को दिया सम्मान

 

जनपद हरिद्वार के सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल में सामाजिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले तथा हिंदी साहित्य में आधा दर्जन से ज्यादा पुस्तके लिखने वाले साहित्यकार डॉ0 संजय कुमार को उनके योगदान के लिए लखनऊ के एक प्रतिष्ठित फाउंडेशन द्वारा उनके द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से नवाजा है । फाउंडेशन की चैयरमैन पर्सन मानसी वाजपेयी जी ने उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो और साहित्य के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को आधार बनाकर ये सम्मान दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री संजय कुमार सैनी पिछले काफी समय से अपनी और विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर जनजागरूकता के बहुत से कार्यक्रम करते रहे है और कई सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े है तथा हिंदी साहित्य लेखन के क्षेत्र में उनकी पहली पुस्तक वर्ष 2004 में छपी थी जिसके बाद वह विभिन्न विषयों पर आधा दर्जन से ज्यादा पुस्तके लिख चुके है जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है इसी क्रम में उन्हें एक और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है जिसके लिए उन्हें वरिष्ठ साहित्यकारो डॉ0 रविंद्र सैनी जी , डॉ0 घनश्याम गुप्ता जी, डॉ0 नारसन गोपाल एडवोकेट, मा0अरुण सैनी, मा0 रजनीश सैनी, मा0 राजीव सैनी, बाबू बृजकिशोर गोयल, डॉ0 जसवंत चौहान सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य प्रबुद्ध व्यक्तियों ने अपनी शुभकामनाये प्रेषित की है।


प्रमुख खबरे