ईद उल फितर त्यौहार के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन
आमजन को दिया सर्व धर्म सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश
हरिद्वार/झबरेड़ा
सोमवार को आगामी ईद उल फितर त्यौहार के दृष्टिगत सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान की अध्यक्षता में थाना प्रभारी दीपकुमार के नेतृत्व में झबरेड़ा में स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों एवं सभी समुदाय के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
इस दौरान त्योहार को सकुशल सौहार्दपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु सभी उपस्थित जन का सहयोग मांगते हुए किसी भी व्यक्ति द्वारा आपसी भाईचारे को खराब कर आबो हवा बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। गोष्ठी में करीब सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,