September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर रसूलपुर टोंगिया गांव के पास बामरो नदी पानी के बहाव से पुल हुआ क्षतिग्रस्त,आपदा प्रबंधन टीम मौके पर निर्माण में जुटी।


बुग्गावाला/हरिद्वार

बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर रसूलपुर टोंगिया गांव के पास बामरो नदी पानी के बहाव से पूल क्षतिग्रस्त हो गया है।जिससे आवाजाही बंद हो गई है।आपदा प्रबंधन टीम मौके पर निर्माण में जुटी।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे बिहारीहगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर बने पुल की अप्रोच पूरी तरह से टूट गई है।घाड़ क्षेत्र का मुख्य मार्ग है,जिससे हरियाणा उत्तर प्रदेश हिमाचल से आए कावड़िए भी इसी मार्ग से होकर गुजर रहे है।

साथ ही हरिद्वार स्थित सिडकुल कंपनियों से गाड़ियों से ट्रांसपोर्ट इसी मार्ग से होकर गुजरते है।

सूचना पर पीडब्लू डी के ऐई नवीन धेनी,जेई अरविंद कुमार व बुग्गावाला थानाध्यक्ष व सिडकुल पुलिस साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्य शुरू करा दिया है।

जेई अरविंद कुमार का कहना है कि तत्काल प्रभाव से मार्ग की मरम्मत की जा रही है।जल्दी ही मार्ग का चालू कर दिया जाएगा।


प्रमुख खबरे