बुग्गावाला/हरिद्वार
बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर रसूलपुर टोंगिया गांव के पास बामरो नदी पानी के बहाव से पूल क्षतिग्रस्त हो गया है।जिससे आवाजाही बंद हो गई है।आपदा प्रबंधन टीम मौके पर निर्माण में जुटी।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे बिहारीहगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर बने पुल की अप्रोच पूरी तरह से टूट गई है।घाड़ क्षेत्र का मुख्य मार्ग है,जिससे हरियाणा उत्तर प्रदेश हिमाचल से आए कावड़िए भी इसी मार्ग से होकर गुजर रहे है।
साथ ही हरिद्वार स्थित सिडकुल कंपनियों से गाड़ियों से ट्रांसपोर्ट इसी मार्ग से होकर गुजरते है।
सूचना पर पीडब्लू डी के ऐई नवीन धेनी,जेई अरविंद कुमार व बुग्गावाला थानाध्यक्ष व सिडकुल पुलिस साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्य शुरू करा दिया है।
जेई अरविंद कुमार का कहना है कि तत्काल प्रभाव से मार्ग की मरम्मत की जा रही है।जल्दी ही मार्ग का चालू कर दिया जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।