September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

सड़क पर पड़े घायल का सहारा बन मित्र पुलिस ने निभाया अपना धर्म।हरिद्वार


सड़क पर पड़े घायल का सहारा बन मित्र पुलिस ने निभाया अपना धर्म

 

सूचना देने पर मौके पर पहुंची 108 के माध्यम से भेजा अस्पताल

 

सुरक्षा की दृष्टि से स्कूटी को कोतवाली रुड़की में किया खड़ा, परिजनों को दी गई सूचना

 

हरिद्वार।

रुड़की स्थित मिलट्री हॉस्पिटल तिराहे पर नियुक्त ड्यूटी कर्मियों को जनता द्वारा सूचना दी गई थी कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है और उसके काफी चोट लगी हुई है। सूचना पर सेक्टर प्रभारी एसआई अरुण अस्वाल द्वारा हेड कांस्टेबल परवेश चौधरी के साथ तुरंत मौके सड़क किनारे पड़े घायल व्यक्ति को सहारा देकर बैठाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल आवश्यक उपचार हेतू अस्पताल भिजवाया गया।

 

घायल व्यक्ति की पहचान विकास अग्रवाल निवासी न्यू आदर्श कॉलोनी रुड़की हरिद्वार के रूप में हुई है। स्कूटी को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली रुड़की में खड़ा कर सड़क पर लगे जाम को खुलवाया गया तथा उपरोक्त घायल व्यक्ति के परिजनों को घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गई।


प्रमुख खबरे