बुग्गावाला/हरिद्वार
कावड़ यात्रा को देखते हुए बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर बुग्गावाला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने जगह जगह टेंट और टीन शेड लगवा दिए है।पुलिस की इस पहल से क्षेत्रवासियों में भी एक अलग उत्साह है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा,पंजाब,यूपी,हिमाचल से कावड़िए इसी मार्ग से होकर देव नगरी हरिद्वार पहुंचते है।क्षेत्रीय लोग भी कावडियो की श्रद्धानुसार सेवा करते है।
थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि कावड़ियो के लिए टीन शेड और जगह जगह टेंट लगवा दिए है,साथ जहा जहा मोड़ है वहा साइन बॉड लगवा दिए है जिससे कोई भी कावडिया रास्ता न भटके।कांवड़ यात्रा में अपनी ड्यूटी के लिए बुग्गावाला पुलिस पूरी तरह से तैयार है
_________________________________
उधर कांवड़ यात्रा 2023 का आगाज चार जुलाई को होना है, लेकिन इससे पहले कांवड़िये हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। हरकी पैड़ी पर गंगा जल लेकर कांवड़िये वापस अपने घर लौट रहे हैं। इसी के बीच यूपी के बेटे ने ऐसा काम किया हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। यूपी के बुलंदशहर निवासी देव अपनी 100 वर्षीय बुजुर्ग मां को कांवड़ पर बैठाकर ले जाता दिखा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।