हरिद्वार। न्यू सेंट थॉमस एकेडमी रोशनाबाद में कैंप का आयोजन कराया जिसमे 1200 से ज्यादा बच्चों को योगाभ्यास कराया जिसमें ताड़ासन ,भद्रासन गोमुखासन, उत्कटासन, पद्मासन के साथ-साथ एक्यूप्रेशर और मर्म चिकित्सा की भी जानकारी दी गई योगाचार्य मनोज चौहान ने बताया अगर हम प्रतिदिन अपने बच्चों को योगाभ्यास कराएं तो उन्हें विभिन्न बीमारी से दूर किया जा सकता है योगाचार्य नीतू पाल ने ही बच्चों को योगाभ्यास कराया।इसी मौके पर प्रधानाचार्य बीटा गर्ग ने कहा योगाभ्यास से बच्चों के स्वास्थ्य में तीव्रता से सुधार आता है जिससे मन की शांति मिलती है पढ़ाई में मन लगता है कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंधक राहुल पाल पुनीत पाल अमित पाल कनिष्क पाल तथा साथ में सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे इन्होंने भी योग अभ्यास किया। स्वास्थ्य लाभ लिया डॉक्टर विकास ठाकुर जी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी नौटियाल जी के निर्देशानुसार योग कैंप का आयोजन किया गया है।
जय हिंद करे योग रहे निरोग।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।