राखी मेकिंग प्रतियोगिता
हिलवुड अकैडमी, मज़ाहिदपुर सतीवाला, बन्दरजूड जिला हरिद्वार में शनिवार को राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने सुन्दर- सुन्दर राखियाँ बनाई। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी विद्यार्थियों ने ईको फ्रैंडली सामान का इस्तेमाल किया जिसमें दाल, रुई, लैस, चावल आदि का उपयोग किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन देश की संस्कृति का प्रतीक है जिसे कोई धर्म एवं जातियों के लोग बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हैं। रक्षाबंधन की शुरुआत का सबसे पहला साक्ष्य रानी कर्णावती व सम्राट हुमायूँ हैं।
मध्यकालीन युग में राजपूत व मुस्लिमों के बीच संघर्ष चल रहा था। रानी कर्णावती चितौड़ के राजा की विधवा थीं। उस दौरान गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से अपनी और अपनी प्रजा की सुरक्षा का कोई रास्ता न निकलता देख रानी ने हुमायूँ को राखी भेजी थी। इस अवसर पर शिखा काम्बोज, हिमानी, आलोक शर्मा, मनीषा, अंजुम,रजिया, इला, रचना,निशा,स्वाति,प्रीति,मीरा,सुज़न, कुसुम,रीमा उपस्थित रहे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।