लोक निर्माण विभाग द्वारा घरों को तोड़ने के नोटिस देने से गांव में मची खलबली।कुड़कावाला
बिहारीगढ़ रोशनाबाद स्टेट हाइवे का चौड़ीकरण होने की आशंका।
बुग्गावाला/हरिद्वार
बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर स्थित कुड़कावाला गांव में लोक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे अवैध निर्माण से बने कुछ घरों को तोड़ने के नोटिस थमा दिया है।जिससे गांव में खल बली मची हुई है।
अगर घर टूटे तो कहा जाएंगे लोग,कुछ परिवारों ने नव निर्माण कार्य भी शुरू किए हुए है।साथ ही लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्रामीणों को संतुष्ट जवाब नही मिल रहा है।
उधर क्षेत्र में जोरो शोरो पर चर्चा बनी हुई है अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का चौड़ीकरण हुआ तो जमीनों के रेट भी कई गुणा बढ़ जाएंगे।
बता दे जब से कुछ घरों को नोटिस मिले है प्रॉपर्टी डीलरो का आवागामन बढ़ गया है देहरादून हरिद्वार आदि क्षेत्रों से प्रॉपर्टी डीलर क्षेत्रों में घूम रहे जिससे प्रॉपर्टी के रेट उछाल की ओर है।
उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस संबंध में कोई भी संतुष्ट जवाब नही दे रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।