बंदरजूड के पास कानिया नदी में रात पर अवैध खनन जोरो शोरो पर।
जल्द होगी कार्यवाही उपजिलाधिकारी भगवानपुर।
बुग्गावाला।
बन्दरजुड़ गांव निवासी एक किसान ने एक प्रतिनिधि पर नदी से अवैध खनन करने का आरोप लगाया है।किसान का कहना है कि वह उनके खेत के पास से अवैध खनन कर रहा है।किसान ने पुलिस से लेकर खनन अधिकारी को भी शिकायत कर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।
बन्दरजुड़ गांव निवासी किसान हाजी हसीब ने खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी को शिकायत कर बताया कि बन्दरजुड़ गांव के पास कानिया नदी है।नदी के पास उसका खेत है उनका आरोप है कि एक क्षेत्रिय नेता के आदेशुनासर रोज शाम के समय दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली लेकर नदी में घुस जाते है और रात भर नदी से अवैध खनन करते है उनका आरोप है कि उनके खेत पास से भी खनन करते हैं।जिससे उनके खेत नदी में गिर रहे है।उनका कहना है कि यह लोग मना करने पर गाली गलौच व मारपीट पर उतर जाते है।उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन पर कार्यवाई करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओचक छापेमारी कर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।