September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

रक्षाबंधन पर एस एस पी हरिद्वार अजय सिंह ने बहनों को दिया न भूलने वाला उपहार त्योहार के मौके पर लौटाए खोए हुए 366 मोबाईल फोन।


रक्षाबंधन पर एस एस पी हरिद्वार अजय सिंह ने बहनों को दिया न भूलने वाला उपहार

 

त्योहार के मौके पर लौटाए खोए हुए 366 मोबाईल फोन

 

उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर बिखरी मुस्कान

 

मोबाइल फोन मिलने पर बहनों ने जताया पुलिस कप्तान का आभार

 

विगत 11 माह में बरामद किए गए हैं डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल

 

हरिद्वार

रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर जनपद पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।

 

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए विगत 04 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66,48,000रु0 के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। इसमें से कुछ मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से आये तीर्थ यात्रियों के हैं, जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं। इस दौरान साईबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली। प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया।

मुझे खुशी है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार से पहले हमारी पुलिस टीम बहनों को ऐसी खुशी दे पाई, हमारी टीमें भविष्य में भी ऐसे प्रयास करती रहेंगी। एसएसपी हरिद्वार

 

विगत 11 माह में (अक्टूबर22 में 184 मोबाइल, 30 लाख; दिसंबर-22 में 202 मोबाइल, 33 लाख; मार्च-23 में 252 मोबाइल, 45 लाख; अगस्त-23 में 366 मोबाइल, करीब 66 लाख) साइबर सेल के द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी कुल कीमत लगभग 1,72,87,000/- रुपए है।

 

पुलिस टीम में पृथ्वी सिंह (प्रभारी साईबर क्राईम सैल)नवीन कुमार,विवेक यादव, शक्ति सिंह गुसांई,अरुण कुमार,योगेश कैन्थौला,रेणू कल्याण मोजूद रहे है।


प्रमुख खबरे