अभिभावक बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करना सिखायें : डा. अशोक कुमार
आज दिनांक 5 सितम्बर, 2023 को हिलवुड अकैडमी में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें सीनियर बच्चों ने जूनियर कक्षाओं में जाकर अलग अलग शिक्षक शिक्षिकाओंके रूप में पढ़ाया।
इस उपलक्ष्य में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जिसमें हरमन का भाषण, नृत्य प्रस्तुति दी वान्या चौहान ने , कक्षा छठी, चौथी, तीसरी और दूसरी के बच्चों ने। पंजाबी नृत्य प्रस्तुति की गुनीत, लवप्रीत और तरनजीत ने। इस दोरान शिक्षक की भूमिकामें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज के दिन ख़ुशी , गुनीत और मनमीत को प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार जी ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान को समर्पित इस दिन की शुरुआत हुई थी 1962 से। तब देश के दूसरे राष्ट्रपति महान शिक्षाविद और दर्शनशास्त्री डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कई बच्चे राष्ट्रपति भवन पहुँचे थे।
राष्ट्रपति ने बधाई तो ली, लेकिन बड़ी विनम्रता से बोले , ‘मेरे लिये गौरव का क्षण वह होगा, जब जन्मदिन मनाने की बजाय इस दिन को मैं शिक्षकों के लिए समर्पित कर सकूँ।’
बस तभी से 5 सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डा. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में हुआ था।
हिलवुड अकैडमी में इस अवसर पर आलोक शर्मा, शिखा काम्बोज, रजिया, अंजू, हरीश , मनीषा, अँजुम, इला,रचना, निशा, प्रीति, स्वाति, मीरा, सूज़न, कुसुम, रीमा, प्रमीला उपस्थित रहे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।