September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पीडब्लू डी के अधिकारी लेकर पहुंचे जेसीबी मशीन।बुग्गावाला गांव में मची अफरा तफरी। सड़क किनारे बने घरों को चिन्हित कर लगाए तोड़ने के निशान।


बुग्गावाला/हरिद्वार

पीडब्लू डी के अधिकारी लेकर पहुंचे जेसीबी मशीन।बुग्गावाला गांव में मची अफरा तफरी।

सड़क किनारे बने घरों को चिन्हित कर लगाए तोड़ने के निशान।

 

बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर स्थित बुग्गावाला गांव में बृहस्पतिवार को पी डब्लू डी के अधिकारियों ने राजस्व विभाग को साथ लेकर गांव से बाहर सड़क के बीच सेंटर से दोनो तरफ 12मीटर तक निशान लगा दिए है।जिससे लोगो के बने घर और दुकानें उस दायरे में आने से अफरा तफरी मच गई है।बुग्गावाला ग्राम प्रधान पति कमलजीत सिंह का आरोप है कि सैकड़ों वर्षों से लोगो ने घर दुकानें बना रखी है,मेहनत मजदूरी कर अपना और बच्चो का पालन पोषण कर रहे हैं।बुग्गावाला घाड क्षेत्र में ज्यादातर गरीब तबके के लोग है।घर दुकान टूटने पर लोग बेघर हो जाएंगे।साथ ही ग्रामीणों को अपना अपना सामान हटाने का लगभग 15दिन का समय देना निश्चित करे।जिससे ग्रामीण अपना सामान अन्य स्थान पर सुरक्षित रख सके।

उधर सहायक अभियंता अरविंद रावत का कहना है सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राजस्व विभाग को साथ लेकर स्टेट हाइवे पर जहा जहा अतिक्रमण किया हुआ है नियमानुसार उसे हटाया जा रहा है।प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


प्रमुख खबरे