September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

विधायक रवि बहादुर सहित कांग्रेस विधायकों ने अंदाताओं के रण माफ व बिजली माफ करने को लेकर मुद्दा उठाया।


विधायक रवि बहादुर ने अंदाताओं के रण माफ व बिजली माफ करने को लेकर मुद्दा उठाया।

 

देहरादून/हरिद्वार

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर ट्रॉली में विधानसभा पहुँचे जहां गेट पर पुलिस कर्मी उन्हें रोक दिया वही विधायकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले बाग्रस्त घोषित किया जाए।।वही विधायक सदन की गैलरी में धरने पर बैठ गए। ज्वालापुर विधानसभा विधायक रवि बहादुर ने हरिद्वार को आपदा घोषित करते हुए किसानो के नुकसान की भरपाई व अंदाताओ की बिजली माफ करो और भगवानपुर की क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभे जर्जर हालत में है इसको अधिकारी बड़े हादसे है इंतजार कर रहे हैं ।साथ उन्होंने बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल का उचित मुआवजे की भी मांग की।।

विधानसभा के दूसरे दिन विपक्ष ने मंहगाई,आपदा, बेरोजगारी सहित कई मुद्दे उठाए।।


प्रमुख खबरे