September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पी डब्लू डी कि और से लालवाला मे लगाई जा रही हैं इंटर लोकिंग टाइल्स मे गुणवत्ता मे लगाए ग्रामीणो ने आरोप


बुग्गावाला।

बिहारीगड धनोरी मार्ग पर लाल वाला गांव स्थित पी डब्लू डी की और से इंटर लोकिंग टाइल्स का लगाई जा रही हैं। जिसमे मानको के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा हैं।। डस्ट की जगह नदी से रेत का प्रयोग किया जा रहा हैं। ग्रामीणो का आरोप हैं खाना पूर्ति कर सडक का काम हो रहा हैं। मुद्दोंतो के बाद ग्रामीणो के अनुरोध पर गांव मे सडक का प्रस्ताव पास हुआ और विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत कर सड़क बनाने के नाम पर लीपापोती हो रही हैं जिससे ग्रामीणो को आगे जाकर हिस्का नुक्सान झेलना पड़ेगा हैं। सोमपाल सिंह, नदीम अहमद, कलीम ने बताया की जल्द ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की जाएगी जनता का पैसे किसी को हड़पने नहीं दिया जाएगा।

उधर पिछले दो माह से नव निर्माणाधीन पुलिया का काम पूरा नहीं कराया गया जिससे वो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही हैं। जल्दी ही काम पूरा नहीं कराया गया तो कोई भी हादसा हो सकता हैं जिसका जिम्मेदेर विभाग होगा।

उधर विभाग अधीशासी सहायक अभियंता नवीन ध्यानी का कहना हैं कि गुणवत्ता मे कोई भी कमी पाई जाती हैं ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई कि जाएगी मोके पर जाकर जांच पड़ताल कि जाएगी।


प्रमुख खबरे