बुगगावाला/हरिद्वार
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे पूर्व केबिनेट मंत्री असलम खान के पुत्र असद खान ने बुग्गावाला जवालापुर विधान सभा क्षेत्र के लालवाला बंदरजूड हजारा ग्रंट टिहरा लालवाला खालसा वन ग़ुज्जर बस्ती मे अपने साथियों के साथ लगातार जन सम्पर्क कर त्रिवेंद्र रावत के पक्ष मे वोट कि अपील कर रहे हैं।
असद खान ने बात चीत मे बताया कि मोदी सरकार हर वर्ग के आदमी को आगे कि और ले जा रही हैं भाजपा ने दस सालो मे देश को बहुत उपलब्धिया दी हैं सड़को के जाल बिछा दिए गरीब तबके के लिए अनाज फ्री कर दिया अनेको कार्य जनता के हित मे किए है।उन्होंने बताया कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा हैं और भारी मतों से त्रिवेंद्र रावत कि जीत दर्ज होंगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।