बुगगावाला
महेन्द्र सिंह फार्म हाउस में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश कुमार व आदेश कटारिया के नेर्तत्व मे दलित समाज बड़ा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्र दलित समाज के सैकड़ो लोगो ने अपना पूरा समर्थन कांग्रेस के हक में रखा,कांग्रेस प्रत्यासी वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस की नितियों के बारे मे बताते हुए वोट करने की अपील की है!बोलते हुये कहा कि हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज कराएगी!
इस मोके पर विधायक रवि बहादुर , पूर्व राज्यमंत्री किरणपाल वाल्मीकि, वरिष्ठ नेता सूरज चौधरी,युवा ब्लॉक अध्यक्ष शारिक अली , ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सैनी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया , मुन्नी लाल, चो, बलजीत, नेत्र पाल , दर्शन लाल, राजकुमार सैनी, गुरमीत सिंह , गुरविंद्र सिंह , नासिर प्रधान, अंकित कुमार , रवि कटारिया, आदि मौजूद रहे
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।