September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

थाना बुग्गावाला पहुंचे एसपी देहात स्वप्नन किशोर। वृक्षारोपण कर प्रारंभ किया थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण,


छमाही निरीक्षण करने थाना बुग्गावाला पहुंचे एसपी देहात स्वप्नन किशोर।

वृक्षारोपण कर प्रारंभ किया गया थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण

अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बुग्गावाला/हरिद्वार।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने थाना बुग्गावाला का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया।सेरेमोनियल गार्ड से सलामी के पश्चात स्वप्नन किशोर ने सर्वप्रथम थाना परिसर में वृक्षारोपन किया गया।

इसी दौरान निरीक्षण करते हुए एसपी देहात द्वारा कर्मचारी बैरक, थाना कार्यालय एवं शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव के निर्देश देने के पश्चात मालखाना में माल की मौजूदा स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण के लिए जरुरी निर्देश दिए।साथ ही आदतन अपराधियों के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत इन निरोधात्मक कार्यवाही में और तेजी लाने तथा शस्त्र लाइसेंस की सूची अपडेट कर उन्हे समय से जमा करवाने के लिए एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा एवं अन्य उपनिरीक्षक गण को स्पष्ट निर्देश दिए।


प्रमुख खबरे