बुग्गावाला।
पुलिस ने तेलपुरा में हुई ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपूरा गांव के समीप नदी में 30दिसम्बर को एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली,थी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर उसका पीएम कराकर मामले की जांच पड़ताल की शव की शिनाख्त मुकीम पुत्र मकशुद निवासी सिरचन्दी के रूप में हुई है।पुलिस ने मृतक की माँ की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की तो मृतक के जीजा ने जमीन के लांच में आकर अपने साथियों के मिलकर अपने साले की हत्या की है।मृतक के पिता की काफी मुनाफे की जमीन थी,जिसकी आरोपी ने अपने नाम फर्जी वसीयत भी कराई थी। अब मृतक की सादी तय हो गई थी।
इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गाड़ी को खींचने वाले लोहे के टो- चन बोल्ट और गमछे से मुकीम की हत्या की। फिर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। अमजद व उसके साथी साईर अली का अपराधिक इतिहास है। पुलिस टीम ने बहुत कम समय में हत्याकांड का पर्दाफाश कर मृतक को न्याय दिलाया है। पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
नाम पता आरोपी….
(1) अमजद पुत्र इखलाक निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
(2) साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
(3) गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा2
-30उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
3-हे0का0 कुन्दन सिंह
4-हे0का0 कुश कुमार
5-का0 मनोज यादव
6-का0 रविन्द्र भण्डारी
7-का0 रमेश राणा
8-का0 विक्रम
9-का0 हरिओम
10-का0 विकास
11-कानि0 चालक अमित सेमवाल
CIU टीम रुड़की.
1-30नि0 दिलवर नेगी
2-कानि0 कपिल
3-कानि0 सुरेश रमोला
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।