September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

शामनसूर से बुग्गावाला जाने मुख्य सड़क पर बनी पुलिया ध्वस्त,स्कूली बच्चो साहित हजारों लोगो को आवगमन मे परेशानी का सबब।अधिकारी मोन।


बुग्गावाला।

पुलिया टूट जाने से लोगो को आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शिकायत के बाद भी किसी ने भी इस ओर नही दिया ध्यान लोगो मे शासन प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है।

बुग्गावाला से एक सड़क दौड़बसी होते हुए शाहमंसूर होते हुए ब्लोक भगवानपुर निकल जाती है।पिछले कुछ दिनों से धुलिया नदी पर दौड़बसी गांव के पास एक पुलिया टूट गई थी।जिससे बच्चों के साथ साथ लोगो को आवगमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय ग्रामीण नदीम, आजिम,आसिफ साजिद,मुल्ला शकील अहमद शिवकुमार, सूर्यकान्त, मोहन आदि का कहना है कि हजारों गांव की आबादी वाले दोनो गांव का बुग्गावाला बिहारिगड लोकल बाजार है जिससे उन्हे रोजमर्रा आवागमन करना पड़ता हैं।साथ बुग्गावाला गांव मे इंटरकॉलेज होने पर बच्चो को स्कूल नदी से होकर गुजरना पड़ रहा है।लभग तीन तीन फ़ीट पानी रास्ते के बीचो बीच भरा हुआ है। नदी में पानी आते ही नदी से निकलना बंद हो जाता है।उनका कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारी से शिकायत की है लेकिन किसी न भी इस ओर ध्यान नही दिया है।जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष है ।


प्रमुख खबरे