बुग्गावाला।
पुलिया टूट जाने से लोगो को आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शिकायत के बाद भी किसी ने भी इस ओर नही दिया ध्यान लोगो मे शासन प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है।
बुग्गावाला से एक सड़क दौड़बसी होते हुए शाहमंसूर होते हुए ब्लोक भगवानपुर निकल जाती है।पिछले कुछ दिनों से धुलिया नदी पर दौड़बसी गांव के पास एक पुलिया टूट गई थी।जिससे बच्चों के साथ साथ लोगो को आवगमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीण नदीम, आजिम,आसिफ साजिद,मुल्ला शकील अहमद शिवकुमार, सूर्यकान्त, मोहन आदि का कहना है कि हजारों गांव की आबादी वाले दोनो गांव का बुग्गावाला बिहारिगड लोकल बाजार है जिससे उन्हे रोजमर्रा आवागमन करना पड़ता हैं।साथ बुग्गावाला गांव मे इंटरकॉलेज होने पर बच्चो को स्कूल नदी से होकर गुजरना पड़ रहा है।लभग तीन तीन फ़ीट पानी रास्ते के बीचो बीच भरा हुआ है। नदी में पानी आते ही नदी से निकलना बंद हो जाता है।उनका कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारी से शिकायत की है लेकिन किसी न भी इस ओर ध्यान नही दिया है।जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष है ।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,