September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

खुखार हाथी ने अधेड व्यक्ति को बनाया शिकार।पटक पटक कर उतारा मौत के घाट।क्लीक कर जाने कोनसे गांव का मामला


बुग्गावाला।

खुखार हाथी ने अधेड व्यक्ति को बनाया शिकार।पटक पटक कर उतारा मौत के घाट।

शहीदवाला वाला निवासी सवराज सिंह पुत्र् पतराम अपने खेत मे रखवाली करने गया था।तड़के आँख लगते ही हाथी ने किसान को अपनी चपेट मे ले लिया ओर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया। आस पास के खेत मे रखवाली कर किसानों ने सूचना ग्रामीणों को दी लेकिन तब तक हाथी ने किसान को मौत की नींद सुला दी थी।पुलिस भी मोके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल मे जुटी है।उधर ग्रामीणों का आरोप है चार घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग के आलाधिकारी कोई भी मोके पर नही पहुंचा जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष है।

वन विभाग के आलाधिकारियों अगर मोके पर नही आए तो विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा।जिसके महज दो घंटे के बाद वन विभाग के अधिकारी मोके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों को शान्त कराया।

जानकारी के अनुसार दो माह पहले भी बुग्गावाला रोशनाबाद मार्ग पर सुबह टहलने गये हरीपुर निवासी एक युवक को भी खुनी हाथी ने दर्दनाक मोत के घाट उतार दिया था।आरोप है कि विभाग की इतनी बड़ी लापरवाई है की वनकर्मी गस्त करते कभी दिखाई नही देते है।

उधर रेंजर खानपुर मोहन सिंह रावत ने बताया कि घटना स्थल पर निरक्षण किया गया है मृतक के परिवार को एक लाख अस्सी हजार रुपए का चेक दिया गया है।साथ ही रिपोर्ट तैयार कर शाशन को भेजी जाएगी।


प्रमुख खबरे