आदिल राणा
हरिद्वार
सड़कछाप आशिक़ की जूतों से धुनाई- – हरिद्वार में जिला अस्पताल के पास एक शख्स को महिला के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। गुस्से में आई महिला ने मनचले की चप्पल से पिटाई कर दी। मनचले को पिटता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।
महिला का गुस्सा शांत ना होता देख मनचले ने माफी मांग कर गुस्साई महिला से पीछा छुड़ाया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने शराब पी रखी थी और बाजार से सामान लेने आई महिला पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। थोड़ी देर तक महिला सहन करती रही लेकिन जब बात उसके बर्दाश्त से बाहर हो गई तब महिला ने चप्पल निकालकर मनचले को पीटना शुरू कर दिया।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।