September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

सड़क छाप आशिक़ की जूतों से धुनाई।


आदिल राणा
हरिद्वार
सड़कछाप आशिक़ की जूतों से धुनाई- – हरिद्वार में जिला अस्पताल के पास एक शख्स को महिला के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। गुस्से में आई महिला ने मनचले की चप्पल से पिटाई कर दी। मनचले को पिटता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई।

महिला का गुस्सा शांत ना होता देख मनचले ने माफी मांग कर गुस्साई महिला से पीछा छुड़ाया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने शराब पी रखी थी और बाजार से सामान लेने आई महिला पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। थोड़ी देर तक महिला सहन करती रही लेकिन जब बात उसके बर्दाश्त से बाहर हो गई तब महिला ने चप्पल निकालकर मनचले को पीटना शुरू कर दिया।


प्रमुख खबरे