हरिद्वार।
ज्वालापुर विधान सभा के ग्राम तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर मे संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान मे संविधान दिवस समारोह आयोजित किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत का जोरदार स्वागत किया गया ।मान्य हरिश रावत ने डा0भीम राव अम्बेडकर के द्वारा लिखे गये भारतीय संविधान का विस्तार से वर्णन किया ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
चौ0बलजीत पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष
रोशन लाल जिला पंचायत सदस्य
दिनेश कुमार जिला उपाध्यक्ष
बालेश्वर ज्वालापुर सभा प्रभारी
तीर्थ पाल रवि ज्वालापुर प्रभारी
सक्रिय सदस्य अभियान समिति
नथ्थू सिंह किसान काग्रेस उपाध्यक्ष, अशोक धिगान प्रदेश सचिव,अंकित कटारिया महासचिव सोशल मिडिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।