शीशपाल सिंह ही बसपा के प्रत्याशी अफवाहों पर न दे ध्यान——
हरिद्वार ज़िले की ज्वालापुर विधानसभा में बसपा टिकट बदले जाने को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे चलाई जा रही है सोशल मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है बहुजन समाज पार्टी के शीशपाल का टिकट काटकर ब्रज रानी को बसपा प्रत्याशी बनाया जा रहा है कांग्रेस टिकट के बदले जाने के बाद इस खबर से सियासी गलियारो में काफी गहमा गहमी का माहौल बन गया है लेकिन हमने इसकी पुष्टि की और जांच की तो पाया कि जवालापुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में शीशपाल सिंह का ही टिकट है जिसका लेटर भी साथ मे संलग्न किया है और जब शीशपाल से इस बारे में हमने बात की तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वो चुनाव जीत रहे है जिससे विपक्षी पार्टी बौखला गई है और इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है बहन जी के आदेश के मुताबिक वो बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे है और भारी मतों से जीत रहे है ।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।