September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

स्लग-चुनाव बहिष्कार लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए जहाँ देश के कई राज्यो में खुशियां मनाई जा रही है वंही उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले की एक विधानसभा के गांव में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की गई है।


हरिद्वार/जवालापुर
स्लग-चुनाव बहिष्कार
लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए जहाँ देश के कई राज्यो में खुशियां मनाई जा रही है वंही उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले की एक विधानसभा के गांव में चुनाव बहिष्कार की घोषणा की गई है कौनसा है ये गांव और क्या नाराज़गी है आइए देखिये ये रिपोर्ट ——
गांव के बाहर बोर्ड लगा है चुनाव बहिष्कार ,काम नही तो वोट नही दरअसल ये गांव जवालापुर विधानसभा के खेडीशिकोहपुर गांव का गांझा माजरा है और खास बात ये है कि सूबे की सत्ता और डबल इंजन सरकार को पेटियां भरकर यहां से वोट भी मिला है लेकिन विकास आज तक यहां पैदा नही हो पाया है और नतीजा ये है कि ग्रामीणों की नाराजगी चुनाव बहिष्कार के रूप में फूटी है भाजपा विधायक सुरेश राठौर को यहां के लोगो ने कई बार अपनी समस्याओं से रु ब रु करवाई लेकिन नतीजा जीरो रहा ग्रामीणों का इलज़ाम नेताओ पर सीधे तौर से ये है कि सड़क ,बिजली पानी और शिक्षा ही नही श्मशान घाट के लिए कोई व्यबस्था नही है और ये ही कारण है कि ग्रामीणों ने ये सख्त फैसला किया है


प्रमुख खबरे