बुग्गावाला/हरिद्वार
पिछले काफी समय से बंजारेवाला क्षेत्र में सरकार की ओर कोई भी खनन का पट्टा स्वीकृत नही हुआ है।लेकिन यंहा अवैध खनन बेसुमार चलन में है।
जिसकी पोल चिल्लावाली नदी और आस पास के ग्राम समाज के खेत जिसमे बने गहरे कुंड खोल रहे हैं।
जगह जगह बिहारीगढ़ रोशनाबाद रुड़की मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में गाड़ियों में लदी खनन सामग्री भरकर ले जा रही सब कैद है।
बुग्गावाला।
थाना क्षेत्र की चिल्लावाली नदी में शिकायतो के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है।शाम होते ही कई दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों व दर्जनों एचएम मशीनों से ग्राम समाज की भूमि व नदियों का सीना चीर क्रशरों पर स्टॉक कर रातो रात पीस रहे हैं।जबकि पिछले दो साल से बंजारेवाला क्षेत्र में कोई भी खनन करने की परमिशन नही मिली है।लेकिन मिली भगत कर अवैध खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है।
बुधवार की देर रात भी चिल्लावाली नदी में कई दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों व एचएम मशीनों से बेरोकटोक नदी को कई कई फिट गहरे खोदकर खनन सामग्री स्टॉक की गई है।जिससे सरकार को रोजाना लाखो रुपए की राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं।उधर राजस्व विभाग के अधिकारी भी मोन है।शिकायतों के बाद भी मौके पर कोई भी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कितनी बार अवैध खनन की शिकायत अधिकारियो से की है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती है।
न ही कोई भी पुलिस प्रशाशन मोके पर जाकर इस अवैध खनन को रुकवाकर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करते हैं।
बेरोक टोक शाम ढलते ही नदियों का सीना चीरा जा रहा है।जिससे इस क्षेत्र का पर्यावरण भी दूषित हो रहा है।
अगर ऐसे ही अवैध खनन प्रचलन में रहा तो माफिया तो चांदी समेट कर फुर्र हो जाएंगे और क्षेत्र की जनता को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।