September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

गत विद्यान सभा चुनाव में अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल आफिसर्स एवम् स्वयंसेवी छात्रों को सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया।


बुग्गावाला ! गत विद्यान सभा चुनाव में अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल आफिसर्स एवम् स्वयंसेवी छात्रों को सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया।
सेक्टर बुग्गावाला के महेन्द्र सिंह डिग्री कालेज, बुधवा शहीद में आयोजित सम्मान समारोह में बी0 एल0 ओ0, भोजन माताओं तथा स्वयंसेवी छात्रों को सम्बोधित करते हुये डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिये ग्राउन्ड लेवल के कार्मिकों तथा स्वयंसेवियों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि बुग्गावाला सेक्टर के सभी नौ मतदान केन्द्रों पर महेन्द्र सिंह डिग्री कालेज, बुधवा शहीद के चालीस छात्र-छात्राओं को स्वयंसेवियों के रूप में तैनात किया गया था। जिन्होंने पोलिंग पार्टियों की मदद करने के अलावा कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस सेक्टर आफिसर ममता सिंह को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया।
स्वयंसेवियों की मॉनिटरिगं करने के लिये महेन्द्र सिंह डिग्री कालेज के प्रोफेसर डॉ0 यश वर्द्धन चौहान तथा बूथ लेवल पर प्रसंशनीय कार्य करने के लिये बी0 एल0 ओ0 कविता देवी, निशा कौर, जीत सिंह, पुष्पा देवी, रीना देवी, सोनिया पाल, अनिल कुमार, सरला चौहान तथा सरोज देवी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही पूर्व प्रधान संजय सैनी ने बूथ लेवल आफिसर्स एवमं स्वयंसेवियों द्वारा चुनाव में अच्छा कार्य करने के लिये उनकी भूरि-भूरि प्रंसशा की तथा आगे भी सामाजिक कार्य करते रहने के लिये प्रेरित किया।
बादीवाला, नौकराग्रन्ट, बुग्गावाला हरिपुर टोंगिया, बुधवा शहीद तथा गौकलवाला स्थित मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों के लिये भोजन तथा रात्रि विश्राम की सराहनीय व्यवस्था करने के लिये मिथिलेश, निर्मला, निरमा, गुड्डी, सुमन, बाला समेत डेढ़ दर्जन भोजन माताओं को भी सेक्टर मजिस्टेªट डॉ0 गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र दिये गये।
तीन दर्जन से अधिक सम्मानित होने वाले स्वंयसेवी छात्र-छात्राओं में निधि, प्रिया, ओमकार, स्वाति, अभिषेक, सौरभ, मोहित, सबिया, विशाल, एकता, प्रियंका, परमजीत, कवरजीत, तेजपाल, पूजा, अनिकेत, हरप्रीत, सुनील, विनीत, उपासना, निशा खातून, दीक्षा ठाकुर, विकास, शुभम, जनेश, समीक्षा, दिवांशू, विपिन शामिल रहे।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक ममता सिंह, प्राचार्य रोमा, शमा रानी, आदित्य चौहान, वैशाली चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


प्रमुख खबरे