बुग्गावाला।
जनपद हरिद्वार की मजाहिदपुर सतीवाला सीट 14 से जिला पंचायत प्रत्याशी बसपा ने अपना उम्मीदवार राव समीम बानो पत्नी राव शाहबाज निवासी सिकरोड़ा को मैदान में उतार दिया है।
राव शाहबाज क्षेत्र में एक अच्छी पकड़ रखते हैं।राव शाहबाज सुबोध राकेश परिवार के बहुत करीबी माने जाते है।
पिछले कुछ महीनों से शाहबाज ने क्षेत्र में एक मजबूत दावेदारी कर जनता से मिल रहे हैं।और चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाना का वादा कर रहे हैं।
राव शाहबाज ने रूबरू होते हुए बताया कि बसपा प्रत्याशी के रूप में मै मजाहिदपुर सतिवाला 14 सीट से उतारा है।और मै विकास के मुद्दो को लेकर जनता के बीच में जाऊंगा और जनता से वोट की अपील करूंगा और मै इस क्षेत्र की सेवा में हमेशा खड़ा रहूंगा।क्षेत्रवासियों से अपील करता हू की अगर क्षेत्रवाशियो के आशीर्वाद से मुझे जीत मिली तो मै क्षेत्र वासियों के लिए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दूंगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।