निक्की देवी पत्नी चेयरमैन मनोज राठौड़ होंगे मजाहिदपुर सतिवाला 14 से भाजपा उम्मीदवार।
लिस्ट जारी होने के बाद समर्थको का लगा उम्मीदवार के घर जमावड़ा।
बुग्गावाला/हरिद्वार
देर रात भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों पद दावेदारों की लिस्ट ज़ारी कर दी गई हैं।मजाहिदपुर सतिवाला 14 से दिन भर से समर्थको को लिस्ट जारी होने का इंतजार था।जिसमे अलग अलग क्यास लगाए जा रहे थे।आपको बता दे बंजारेवाला सहकारी समिति के चेयरमैन मनोज राठौड़ की पत्नी निक्की देवी निवासी लाम ग्रट को इस बार मजाहिदपुर सतीवाला सीट से भाजपा का उम्मीदवार उतारा है।
मनोज राठौड़ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।क्षेत्र में उनकी एक अपनी अलग पहचान है।
मनोज राठौड़ से बात होने पर उन्होंने बताया कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और जो पार्टी ने मुझपर विश्वास किया है उस पर खरा उतरूंगा और जनता के बीच पार्टी की कार्यप्रणाली व पार्टी जो विकास कार्य करा रही हैं उन मुद्दो को लेकर जनता से वोट की अपील करुगा,और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दूंगा राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है और मै क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करूंगा।उन्होंने बताया कि मैं पिछले बहुत समय से जनता के बीच में हू और क्षेत्र की जनता का मुझे भरपूर सहयोग और आश्वाशन मिल रहा है।जिससे मैं भाजपा की जीत पक्की कराऊंगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।