बुग्गावाला/हरिद्वार
आज बहुजन समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी दिनेश कुमार वार्ड नंबर 15 अलावलपुर सीट से दल बल के साथ में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया l
दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों से मै शेत्रवासियो की सेवा में लगा हु हर सुख दुख में जनता के साथ खड़ा हू, सैकड़ों समर्थको के साथ आज नामांकन दाखिल किया है।बसपा पार्टी ने जो विश्वाश किया है जनता के आशीर्वाद से अलावलपुर सीट पर जीत पक्की कराऊंगा।क्षेत्र के रामकिशन सुखबीर सिंह किरण प्रधान सैनी सतपाल सैनी इलम चंद हर्षवर्धन संजय कुमार संजीत जयपाल सोनू कुमार अंकुर सैनी आदि समर्थक मौजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।