बुग्गावाला।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुग्गावाला ग्राम पंचायत पर क्षेत्र की नजर टिकी हुई थी।आखिर उसका परिणाम आ ही गया।आपको बता दे की बंजारा समाज के सरदार कमल सिंह ने बुग्गावाला ग्राम सभा में 80वोट से अपनी जीत हासिल कर ली है।खबर सुनते ही समर्थको का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
पिछले काफी समय इस सीट पर सैनी समाज के जाने माने प्रधान भूषण सिंह इस सीट पर अपनी जीत हासिल करते चले आ रहे थे लेकिन इस बार जनता ने उन्हें नकार अपना सरपंच कमल सिंह को चुन लिया है।गांव में खुशी का माहोल है।समाज के लोगो ने उन्हें सोशल मिडिया के माध्यम से बधाईयां देना शुरू कर दिया है। जनता ही जनाधार है।
आपको बता दे सरदार कमल सिंह एक सीधा साधारण आदमी है।इस बार जनता ने अपनी सजगता का परिचय दिया है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।