संदीप सिंह राठौड़।
बुग्गावाला:क्षेत्र के शाहमनसूर दरगाह पर हर साल की भांति इस बार उर्स (मेला) लगाया गया जिसमे देश प्रदेश के कोने कोने से जायरीनों ने आकर दरगाह पर चादर पोश कर दुआए मांगी। शाहमनसूर गांव घने जंगल के बीच में छोटा सा गांव बसा हुआ है।वर्षो से इस मेले का आयोजन किया जाता है।
गांव के मूल्ला शकील अहमद ने बताया कि शाहमनसूर दरगाह पर जो भी जायरीन सच्चे मन से मांगता है उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है।उन्होंने बताया कि आज चांद रबीउल-अव्वल की छह तारिख के मौके पर इस बार भी दरगाह हजरत शाह मन्सूर का सालाना उर्स मनाया जा रहा है।उर्स मे देश के अलग-अलग राज्यों से सर्वसमाज के लोगों ने पहुंचकर मन्नते मांगी है।उर्स मे महफिले मिलाद,व लंगर,का भी आयोजन किया है।
और इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल जगह जगह मौजूद रहा है।बड़ी शांति से मेले का आयोजन हुआ है।देर शाम तक लोगो आवागमन रहा है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।