ऐसा खिला कमल, प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर पाए दल
– जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के आगे बसपा, कांग्रेस ढेर
– 33 जिपं सदस्य होने पर भाजपा ने एक तरफा बनाया चुनाव
हरिद्वार। कभी जिला पंचायत सदस्यों की संख्या दहाई के अंक तक न पहुंचने
वाली भाजपा का कमल इस पंचायत चुनाव में ऐसा खिला है कि विपक्षी दल
प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर सके हैं। क्योंकि भाजपा की ओर से जिला पंचायत
अध्यक्ष का चुनाव एक तरफा कर दिया गया है। जबकि अभी तक एक तरफा जिला
पंचायत में राज कायम करने वाली बसपा भी चारों खानों चित पड़ी हुई है।
पंचायत चुनाव में भाजपा राज्य गठन के बाद से ही कमजोर रही है। यही कारण
है कि पार्टी की ओर से आज तक जिला पंचायत के मुख्य चुनाव में अध्यक्ष
कुर्सी पर कब्जा नहीं किया जा सका है।
जिपं में भाजपा के इतिहास की बात करें तो राज्य गठन के बाद पहली बार
2005 में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी।
वर्ष 2011 और 2016 के चुनाव में भाजपा को तीन-तीन सीटें मिली। जिससे अब
तक के पहले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
मगर हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी 44 सीटों में 14 सीटें जीतकर
नंबर वन पार्टी बनी है। इसमें खास बात तो यह है कि पार्टी की ओर से बसपा,
कांग्रेस आप समेत निर्देलियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराकर बोर्ड
बनाने के 23 के आंकड़े से भी अधिक जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 33 कर
दी है। इससे जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के सामने
विपक्षी आने की हिम्मत भी नहीं जुटा सके हैं। रविवार तक भाजपा के अलावा
किसी ओर के नामांकन पत्र न लिए जाने और सोमवार को नामांकन का मात्र एक
दिन होने से उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी जिला पंचायत का चुुनाव भी
निर्विरोध जीत जाएगी।
————–
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।