वीडियो वायरल होने पर तहसील प्रशासन पहुंचा क्रेशर जॉन।
कि एक क्रेशर के भंडारण खनन सामग्री की नापतोल।
ग्रामीणों ने लगाया अवैध खनन का आरोप।
बुग्गावाला/भगवानपुर
अवैध खनन की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से तहसील प्रशासन ने राजस्व टीम के साथ बंजारे वाला जॉन में ओचक निरक्षण कर एक स्टोन क्रेशर पर खनन सामग्री की नापतोल की है।
शनिवार को बंजारे वाला के ग्रामीणों ने एक स्टोन क्रेशर के खिलाफ ग्राम समाज में अवैध खनन करने के आरोप में जमकर नारेबाजी कर जेसीबी मशीनों से अवैध खनन करते हुए विडियो बनाकर वायरल कर दी थी।वायरल होने के बाद भगवानपुर उपजिलाधिकारी तहसीलदार खनन विभाग के साथ संयुक्त टीम के साथ क्रेशरो का ओचक निरक्षण किया है।जिसमे राजस्व टीम ने खनन सामग्री पर स्टॉक की गहनता से जांच पड़ताल की है।
तहसीलदार भगवानपुर गिरीश चंद त्रिपाठी ने बताया कि खनन की वीडियो वायरल होने पर संयुक्त टीम के साथ कुछ क्रेशरों का निरक्षण किया गया जिसमे ज्यादातर क्रेशर बंद पाए गए हैं।एक स्टोन क्रेशर पर खनन सामग्री व स्टॉक की जांच पड़ताल की है,साथ ही आगे की कार्यवाही जारी रहेगी।।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।