फोटो
लापरवाहीः किसानों को बांट दिया एक साल पुराना सब्जियों का बीज
– पहले दफ्तर में पड़े धूल फांकते रहे आर्गेनिक बीजों के पैकेट
हरिद्वार। सरकार की ओर से किचन गार्डन के लिए भेजे गए आर्गेनिक सब्जियों
के बीज उद्यान विभाग बहादराबाद के दफ्तर में एक साल से पड़े धूल फांकते
रहे। अब उन्हीं एक साल पुराने बीजों को लोगों को बांटा जा रहा है। ऐसे
में विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लोगों को घरों के आंगन में सब्जियां पैदा करने के लिए राष्ट्रीय बागवानी
मिशन अनुसंधान केंद्र की मदद से बीजों का वितरण पिछले साल किया जाना था।
अनुसंधान की ओर से तैयार किए गए बीजों की खास बात यह है कि वह पूरी तरह
से आर्गेनिक हैं।
12 प्रकार की सब्जियों के बीज के पैकेट की कीमत 125 रुपये निर्धारित की
गई है, लेकिन मुख्यमंत्री एकत्रीकृत बागवानी विकास योजना के तहत लोगों को
यह बीज आधी छूट पर दिए जाने थे। जिसमें 62.50 पैसे प्रति पैकेट की दर से
लोगों को बेचे जाने थे। विभाग ने जनपद में 2600 परिवारों को आर्गेनिक
बीजों का वितरण करने का लक्ष्य रखा था। ताकि लोग ताजी और आर्गेनिक
सब्जियां प्राप्त कर सकें। मगर एक साल से बीज बहादराबाद दफ्तर में ही
पड़े हुए हैं। इन्हें लोगों को नहीं बांटा गया। बीजों की पैकिंग की तिथि
सितंबर 2021 है। समय पर बीज न देकर उद्यान विभाग के कर्मचारी अब इन्हें
लोगों को दे रहे हैं।
————-
ये हैं बीज
बीजों की किट में प्याज, टमाटर, बैंगन, धनिया, मैथी, लोबिया, गाजर,
मिर्च, मूली, मटर, पालक आदि के बीज शामिल हैं। जिन्हें पिछले साल ही
लोगों को बांटा दिया जाना चाहिए था, जिससे लोग उन्हें अपने किचन में
उगाकर सब्जियां पैदा करते, पर उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों
ने बीजों को बांटना गंवारा नहीं समझा। अब दफ्तर में सब्जियों को बीज लेने
के लिए पहुंचने वाले लोगों दिया जा रहा है। पैकेटों पर पड़ी एक साल
पुरानी पैकिंग की तारीख देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं।
————–
भले ही बीज एक साल पुराने हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बीजों की
उगने की क्षमता कम नहीं होगी। इसलिए लोगों को बीज दिए जा रह हैं।
मौसम अली, उद्यान अधिकारी, बहादराबाद ब्लॉक
—————-
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।