September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

36घंटे में बुग्गावाला पुलिस ने डंपर के साथ एक चोर को खोजने में सफल रही है।जिसका खुला खुलासा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में किया है।


संदीप सिंह राठौड़।
मोहब्बत चौधरी।
बुग्गावाला/हरिद्वार
36घंटे में पुलिस ने डंपर के साथ एक चोर को खोजने में सफल रही है।
थाना बुग्गावाला के 14दिसंबर को अमानत गढ़ से एक डंपर चोरी कर लिया गया था।जिसका खुला खुलासा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में किया है।
36घंटे में डंपर को खुजने पर एसपी देहात ने बुग्गावाला थाना पुलिस की पीठ थपथपाते हुए बधाई भी दी है।
बृहस्पतिवार सिविल लाइन कोतवाली में तीन बजे 16 टायर ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के अमानत गढ़ से एक डंपर चोरी कर लिया गया था। डंपर मालिक इकराम ज्योति सिंह पुत्र पृथ्वीपाल निवासी शिव विहार कॉलोनी सहारनपुर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।<img src="http://www.indiatimetv.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221215-WA0074-300×155.jpg" alt="" width="300" height="155" class="alignnone size-medium wp-image-1384"
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर खुलासे के लिए बुग्गावाला थाना पुलिस ने टीम का गठन किया। इस दौरान ट्रक मालिक द्वारा जीपीएस सिस्टम से हम जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने ट्रक चोरों की तलाश के लिए अभियान तेजी से आगे बढ़ाया। चोरों द्वारा जीपीएस सिस्टम को ही ब्लॉक कर दिया गया और इतना ही नहीं फास्टटेग को भी ट्रक से हटा दिया गया ताकि इसकी कोई लोकेशन पुलिस को ना लग सके। इसके बाद पुलिस टीम मैनुअल के माध्यम से ट्रक चोरों की तलाश के लिए अपने प्रयास और तेजी के साथ बढ़ाए। इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि चोर अमानत गढ़ चौकी से चमारी खेड़ा टोल प्लाजा दौराला मेरठ से होते हुए पेरिफेरियल एक्सप्रेसवे पलवल हरियाणा तक लगभग 160 टोल बैरियर और स्थानीय सीसीटीवी कैमरा को चैक किया गया जिसमें पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस टीम ने मात्र 36 घंटे के अंदर ट्रक सहित एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जबकि 2 चोर भाग निकलने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोर ने अपना नाम इमरान पुत्र जाकिर निवासी ग्राम मौ0नगर थाना नगीना जिला नूहं मेवात हरियाणा बताया है जबकि इसके दो अन्य फरार साथियों का नाम आरिफ पुत्र मौज खां तथा इरफान पुत्र खुर्शीद निवासी बिसरू नूहं थाना पुनहाना हरियाणा बताया है। एसपी देहात ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। । चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में बुग्गावाला थाना अध्यक्ष अजय शाह, उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला चौकी प्रभारी अमानत गढ़, हेड कांस्टेबल कुलबीर सिंह रावत, कांस्टेबल भागचंद शामिल रहे।


प्रमुख खबरे