September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

कम राशन देने पर दो डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड – थोक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार की थीं दुकानें, डीएम ने की कार्रवाई


कम राशन देने पर दो डीलरों के लाइसेंस सस्पेंड

– थोक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार की थीं दुकानें, डीएम ने की कार्रवाई

हरिद्वार। कम राशन देने पर शहर की दो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को
जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दोनों ही दुकानें
थोक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार की थीं। इससे राशन डीलरों में हड़कंप मचा
हुआ है।

राशन वितरण में अनियमितताएं करने पर सरकारी राशन की दुकानों के लाइसेंस
करने की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थोक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार की
दुकानों से जुड़े उपभोक्ताओं की शिकायतें खाद्य आप‌ूर्ति विभाग के पास
पहुंची थी। जिससे दोनों की दुकानों की जांच क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति
अ‌धिकारी बिंदू नेेगी और पूर्ति निरीक्षक ऊषा पांडेय की ओर से की गई थी।
जांच में दोनों दुकानों की ओर से सरकार की ओर से निर्धारित राशन कम
मात्रा में उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था।

उपभोक्ताओं को बॉयोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर भी राशन ‌वितरण नहीं
किया जा रहा था। इसके अलवा भी सेल्समैन की ओर से राशन वितरण में अनेक
खामियां पाई गई थीं। जिससे जांच ने लाइसेंस सस्पेंड करने की संस्तुति की
थी। डीएसओ मुकेशपाल ने दोनों राशन डीलरों का लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए
रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। जिससे डीएम ने दोनों दुकानों के लाइसेंस
सस्पेंड कर दिए हैं। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी मुकेश पाल ने बताया कि
उपभोक्ताओं को राशन वितरण करने के लिए सस्पेंड दुकानों को पास के
दुकानदारों से अटैच किया जा रहा है।

———–


प्रमुख खबरे