September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

जख्मी गजराज पिछले दो दिन से गांव के आस पास मंडरा रहा है। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्या बोले वन क्षेत्राधिकारी/देखे क्लिक कर हाथी की वीडियो


जख्मी गजराज पिछले दो दिन से गांव के आस पास मंडरा रहा है।
जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
क्या बोले वन क्षेत्राधिकारी

बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़
घाड क्षेत्र के लालवाला खालसा आबादी के आस पास पिछले दो दिन से गजराज मंडरा रहा है।बीते कल दोपहर में बुग्गावाला लालवाला खालसा गांव के मुख्य सड़क किनारे करीब दस मिनट जख्मी हाथी घूमता रहा है।जिसका आवाजाही लोगो ने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया,उधर मंगलवार सुबह 9बजे नदी में गए घर के लिए रेत बजरी उनके पास भी हाथी आ धमका जिससे हल्ला बोल हाथी को भगाया है।जिसका वीडियो क्षेत्र में जमकर शेयर हो रही है।


ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से हाथी गांव की ओर मंडरा रहा है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों में हाथी का एक डर पैदा हो गया है।
हाथी कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है।
जंगल से सटे बंदरजुड रसूलपुर,डालूवाला,हरिपुर आदि गांव में हाथी ने दर्जनों आदमियों को मौत के घाट उतार रखा है।
उधर वन विभाग के रेंजर राम सिंह का कहना है हाथी जख्मी बताया जा रहा है।टीम को शक्त आदेश कर दिए है कि हाथी को गांव की ओर से रोका जाए और ग्रामीणों की सूचना पर हर संभव उनकी मदद करे।


प्रमुख खबरे