जख्मी गजराज पिछले दो दिन से गांव के आस पास मंडरा रहा है।
जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
क्या बोले वन क्षेत्राधिकारी
बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़
घाड क्षेत्र के लालवाला खालसा आबादी के आस पास पिछले दो दिन से गजराज मंडरा रहा है।बीते कल दोपहर में बुग्गावाला लालवाला खालसा गांव के मुख्य सड़क किनारे करीब दस मिनट जख्मी हाथी घूमता रहा है।जिसका आवाजाही लोगो ने मोबाइल पर वीडियो भी बनाया,उधर मंगलवार सुबह 9बजे नदी में गए घर के लिए रेत बजरी उनके पास भी हाथी आ धमका जिससे हल्ला बोल हाथी को भगाया है।जिसका वीडियो क्षेत्र में जमकर शेयर हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही से हाथी गांव की ओर मंडरा रहा है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।ग्रामीणों में हाथी का एक डर पैदा हो गया है।
हाथी कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है।
जंगल से सटे बंदरजुड रसूलपुर,डालूवाला,हरिपुर आदि गांव में हाथी ने दर्जनों आदमियों को मौत के घाट उतार रखा है।
उधर वन विभाग के रेंजर राम सिंह का कहना है हाथी जख्मी बताया जा रहा है।टीम को शक्त आदेश कर दिए है कि हाथी को गांव की ओर से रोका जाए और ग्रामीणों की सूचना पर हर संभव उनकी मदद करे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।