उत्तराखंड।
आज हुई एक द्वारीखाल, कोट, एकेश्वर, पोखड़ क्षेत्र के 50 से अधिक ग्राम सभाओं से 80 से अधिक राजस्व ग्रामों के 1000 से अधिक ग्रामीणों ने सिंगताली में सिंगटाली मोटर पुल के कार्य में देरी होने के कारण एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया, https://www.youtube.com/watch?v=fIhqM7vyxXwजिसके क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने सरकार के ढुल मूल रवव्ये पर अपना आक्रोश जाहिर किया, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहें। मंच का संचालन संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने किया, मंच संचालन के दौरान नेगी ने लोगों को मोटर पुल की उपयोगिता से अवगत कराया और बताया की इस पुल के लिए मुख्यमंत्री धामी से लेकर सभी से मिले, सरकार द्वारा एक बड़े क्षेत्र की इस लंबित और बहुप्रतीक्षित मांग को लगातार दरकिनार किया गया, जिसकी वजह से आज एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया है। वक्ता जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवान से भी सरकार के रव्व्ये पर आक्रोश जाहिर किया है क्षेत्रीय विधायक और जमीन माफियों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की कहा की यदि पुल को कही और स्थानंत्रित किया गया या फिर पुल का कार्य में अधिक देरी हुई तो वो स्वयं सिंगटाली में धरने पर बैठ जायेंगे। ग्राम प्रधान और समिति के संरक्षक विक्रम नेगी ने भी लंबित मांग में देरी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। सभी वक्ताओं ने सरकार, पीडब्ल्यूडी को खूब खरी खोटी सुनाई। क्षेत्र वासियों द्वारा कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है। उसके उपरांत एसडीएम नरेंद्र नगर के न आने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। वहां पहुंचे नरेंद्र नगर के तहसील दार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें क्षेत्र वासियों में कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी श्रीनगर के अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर वैधानिक कार्यवाही का आग्रह किया और मोटर पुल का कार्य शीघ्र विश्व बैंक खंड पौड़ी या पीडब्ल्यूडी नरेंद्र नगर को हस्तांतरित किया जाय। यदि किन्हीं कारणों से पुल का स्थान परिवर्तन किया जाता है या अगले एक माह में मोटर पुल की सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी कर मोटर पुल का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आगामी चार धाम यात्रा के समय सिंगटाली में सड़क जाम कर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। समिति सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों की एक सूत्रीय मांग है की अगले एक माह में मोटर पुल का कार्य शुरू हो सिंगटाली में अन्यथा चार धाम यात्रा मार्ग को अनिश्चित काल के लिए एक महीने बाद सिंगटाली में बंद कर दिया जाना है।https://www.youtube.com/watch?v=aDmLcQokqc8 गौरतलब है की इस मोटर पुल की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति 2006 में हो चुकी है मोटर सड़क का निर्माण हो चुका है। अब नदी पर पुल बनना बाकी है। विकास खंड द्वारीखाल के प्रमुख और प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र राणा भी स्वयं सिंगटाली आने वाले थे किंतु उनके ब्लॉक में कोई कार्य न होने पर वे नहीं आए उनके द्वारा दूरभाष पर लोगों को संबोधित करते हुए अपना पूर्ण समर्थन देने को कहा और सरकार से आग्रह किया की जल्द मोटर पुल का कार्य शुरू हो, अब क्षेत्र वासियों आश्वाशन पर विश्वास नहीं करेंगे, यदि अगले एक महीने में कार्य शुरू नहीं होता तो वे स्वयं क्षेत्र वासियों के साथ सिंगटाली में अनशन पर बैठ जायेंगे।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,