September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

20 हजार कन्याओं को हर माह मुफ्त मिलेगा पोषाहार


20 हजार कन्याओं को हर माह मुफ्त मिलेगा पोषाहार

हरिद्वार।
कुपोषण से बचाने के लिए हर माह आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जिले की 20 हजार किशोरियों को मुफ्त पोषाहार दिया जाएगा। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं और बच्चों के साथ ही कन्याओं के लिए भी पोषाहार योजना शुरू की गई है। एसएजी (किशोरियों के लिए स्कीम) के तहत 14 से 18 साल तक की किशोरियों को पोषाहार स्वरूप

गेहूं और फोर्टीफाइड राइस दिया जाएगा। परियोजनाओं के लिए पोषाहार आवंटन की सूची जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को भेज दी गई है। पोषाहार के वितरण के लिए लक्सर, ज्वालापुर, भगवानपुर और बहादराबाद, मंगलौर के खाद्य गोदामों में भेज दिया गया है। जिसमें करीब 948 कुंतल राशन सरकारी गोदामों में भेज दिया गया है। इसमें 474 कुंतल गया है। जहां से राशन डीलरों के जरिए

किशोरियों को इतना मिलेगा पोषाहार

योजना के तहत प्रति किशोरी को 2.36 किलो फोर्टीफाइड राइस और 2.36 किलो गेहूं निःशुल्क दिया जाएगा। यह मार्च माह का पोषाहार आया है लेकिन देरी से राशन का आवंटन होने से इसका वितरण अप्रैल से शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल का भी राशन आते ही लाभार्थियों को बांटने का दावा अधिकारी कह रहे हैं।

किशोरियों को कुपोषण से बचाए रखने के लिए योजना शुरू की गई है। आवंटित पोषाहार को बांटने के लिए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पत्र भेज दिया गया है। उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों से पोषाहार किशोरियों को मिलना शुरू हो जाएगा। सुलेखा सहगल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, हरिद्वार

आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताएं 20082 क गेहूं और इतना ही फोर्टीफाइड राइस भेजा लाभार्थियों को वितरण करेंगी। संवाद पोषाहार का


प्रमुख खबरे