अतीक व भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या।
प्रयागराज पुलिस रिमांड में मेडिकल जांच के लिए शनिवार देर रात कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास मीडियाकर्मी बनकर आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को रात लगभग साढ़े दस बजे रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था 10.31 पर दोनों पर गोली मारे जाने और 10.36 बजे मौत की पुष्टि हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई अतीक व अशरफ लहूलुहान होकर गिर पड़े। दोनों को तत्काल स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो पिस्टल व छह खोखे मिले हैं।
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, अतीक की निशानदेही पर कसातरी- मसारी के एक खंडहर से दो विदेशी पिस्टल और करीब 58 कारतूस बरामद करने के बाद दोनों भाइयों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में मीडियाकर्मियों ने उन्हें बात करने के लिए रोका। इसी बीच, तीन युवक आए। पहले युवक गोली चलाई। वह जमीन पर गिर
प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय बाइक पर आए तीन युवकों ने किया हमला, 10 गोलियां चलाई… तीनों गिरफ्तार
प्रयागराज पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रही थी। वह मीडियाकर्मियों को देखकर बात करने के लिए रुका एक युवक ने अतीक के सिर से सटाकर गोली चलाई। फिर अशरफ को भी गोली मार दी।
योगी से मिलने पहुंचे एडीजी प्रशांत कुमार
वारदात की जानकारी मिलते ही एडीजी (कानून-व्यवस्था व अपराध) प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। पूरे घटनाक्रम से योगी नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने डीजीपी को तलब किया और मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।