बुग्गावाला/हरिद्वार
मासूम बच्चों के सर से हटा पिता का साया।बच्चो का रो रो कर बुरा हाल।
थाना क्षेत्र के धौलखण्ड ग्राम हजारा टोंगिया के जंगल में किसी व्यक्ति द्वारा पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर तत्काल थाना बुग्गावाला पुलिस पंहुची तो उक्त व्यक्ति को 108 आपातकाल सेवा के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय रुड़की भेजा गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को हजारा टोंगिया गांव के पास जंगल में मृतक का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला,जिसकी शिनाख्त संजीव पुत्र स्व0 फलेल सिंह ग्राम हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला 39 वर्ष की रूप में हुई है।मृतक की दूसरी शादी हो रखी है पहले वाली पत्नी के भी तीन बच्चे है और वर्तमान मे जो पत्नी है उसके भी तीन बच्चे है।कुछ दिनों से पत्नी के साथ क्लेश बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।