नशा तस्करों पर बुग्गावाला पुलिस का वार जारी।
ऑपरेशन मर्यादा/ ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने 240 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभि0 को किया गिरफ़्तार।
एसएसपी हरिद्वार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा नशे का कारोबार।
बुग्गावाला/हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के ऑपरेशन मर्यादा व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा सोमवार को दीपचन्द उर्फ काला निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला उम्र 31 वर्ष को गांजा माजरा तिराहा से 240 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह चरस पीने का आदी है तथा खेतों में खड़ी भांग से चरस बनाकर लोगों को फूटकर में बेच देता हैं। जिसके विरूद्ध थाना बुग्गावाला में धारा एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।अभियुक्त को कल समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस मौके पर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला अनिल चौहान,चौकी प्रभारी अमानतगढ़ समीप पांडे,कुलवीर,विक्रम, रमेश राणा व मोहित खंतवाल मोजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।